RO और बोतल का पानी पिने वाले एक बार ज़रूर देखें

RO Water is safe?
Health news about RO (water purifier ) 


क्या आपके घर भी RO लगा है ? क्या आप भी बोतल का पानी पीते हैं ? 
यदि आपके या आपके किसी मित्र के घर पर भी RO लगा है , तो यह जान लीजिये की हजारों रूपए खर्च करने के बाद भी आप जो पानी पी रहे हैं वह आपको और आपके परिवार को खतरे में डाल सकता है | 

बोतल में मिलाने वाला पानी या RO का पानी उतना सुरक्षित नहीं है जितना आप उसे समझते हैं | कई लोग यह जानते भी हैं लेकिन आजकल घर में RO लगवाना एक फैशन बन गया है | बहुत से लोगो को तो RO का पानी इसलिए पीना पसंद होता है क्योंकि उसका स्वाद मीठा होता है | 

लेकिन क्या आप जानते हैं की RO या बोतल के पानी का स्वाद मीठा क्यों होता है ? 


जैसा की हम सभी जानते हैं की पानी की गुणवत्ता को Total Dissolved Solids यानी की TDS में मापा जाता है जो की यह बताता है की पानी में कितने % मिनरल्स हैं मौजूद हैं | 
सामान्यता अगर TDS 250 से 300 मात्रा में मौजूद हो तो यहाँ सबसे अच्छा माना जाता हैं | 
लेकिन 200 से 400 रेंज भी बुरी नहीं होती | 

RO का पानी मीठा इसलिए होता है क्योंकि RO या बोतल के पानी का TDS बहुत कम होता है | अधिकतर लोग अपने घर में लगे RO का TDS खुद कम कराते हैं ताकि पानी मीठा लगे जो की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है |  150 रेंज से कम TDS वाले पानी में आवश्यक मिनरल्स की मात्र बेहद कम हो जाती है | 
अकसर स्वाद में मीठे लगाने वाले पानी का TDS 100 से भी कम होता है |

इतने कम TDS वाला पानी हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है | यह हमारे दिल के लिए बहुत हानिकारक होता है और साथ में हमारे बालों पर भी बुरा प्रभाव डालता है , यही नहीं यह पानी पीने से हमारे शरीर में हारमोंस की भी कमी हो जाती है | मिनरलस जैसे की IRON , Magnesium Calcium हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं लेकिन कम TDS वाले पानी में इनकी कमी होती है | 

इसलिए अपने घर लगे RO का  TDS 250 से 300 रखें ताकि आप जो पानी पी रहे हैं उसमें मिनरल्स की कमी ना हो | क्या आपने ध्यान दिया की पानी की बोतलों पर पहले जहाँ मिनरल्स वाटर लिखा आता था अब वहां पैक्ड पीने का पानी लिखा आने लगा है | स्वास्थ्य विभाग ने यह परिवर्तन कराया है ताकि लोगों को पता चले की वह पानी पिने का पानी जरूर है लेकिन उसमें आवश्यक मिनरल्स की कमी है | 

इस समस्या से बचने के लिए , जब कभी भी बहार जाएं तो स्टील की बोतल में पानी ले जाएं और बोतल का पानी जहाँ तक संभव हो बिलकुल ना पीएं और याद से अपने RO का TDS 250 से 300 कराएं ! 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें ! कमेन्ट करके हमें बताएं की क्या आपके घर पर RO है , अगर है तो उसका TDS कितना है ? 

ऐसी ही नवीनतम जानकारियों के लिए हमें subscribe करें ! 

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

आज की पहेली (quiz of the day)

सुहागन महिला को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीजे