तालाब की ओर.... दिमाग घुमाने वाली आज की पहेली

आज की पहेली 
पहेली 

दिमाग को घुमा देने वाली आज की पहेली 


तालाब की ओर  जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे | 

हर हाथी की पीठ पर 2 बन्दर थे और हर बन्दर के हाथ में एक तोता था | 

तो बताओ कुल कितने जानवर तालाब की ओर जा रहे थे ? 

दोस्तों, आज की यह पहेली बहुत ख़ास है क्योंकि इस पहेली का उत्तर देना बहुत आसान सा प्रतीत होता है और लोग झट से अपना जवाब दे देते हैं लेकिन वह जवाब 99 % का गलत होता है !
आपने अपना उत्तर सोच लिया है ?

चलिए अब समय है इस पहेली का सही उत्तर जानने का , तो दोस्तों इस पहेली का सही उत्तर है 1 जानवर !

अगली पहेली देखें >>

हो गए ना हैरान ! 
चलिए आपको बताते हैं की इस पहेली का उत्तर एक जानवर कैसे है ! 
क्या अपने पहेली को ठीक से पढ़ा ? 
तालाब की ओर जाते हुए भालू को  6 हाथी दिखे ! 
यानी की तालाब की ओर सिर्फ भालू जा रहा है और उसे जाते हुए 6 हाथी दिखाई दिए ! 
तो तालाब की ओर कुल कितने जानवर जा रहे हैं ?
1 जानवर !

ऎसी हो ओर मजेदार पहेलियाँ पाने के लिए अपना  ईमेल आई डी  बॉक्स में डाल दें ! 
पसंद आयी तो दोस्तों को शेयर करके उन्हें भी हैरान करें !

Trending

एक मंजिला है घर मेरा , उसमें रखा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

एक घर मेँ चार बहनें ... (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

लाल गाय लकड़ी खाए .. (आज की मजेदार पहेली )

कौन - सी चीज है जो गर्मी हो या ठंड .... (आज की मजेदार पहेली )

कागज का घोडा .. (आज की मजेदार हिन्दी पहेली )

जब एक आदमी की पत्नी हुई लापता (Joke of the day )

वह कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं ? (Quiz)

पत्नी को पहला थप्पड़ : Short Hindi Story

आज की पहेली (quiz of the day)